कुमाऊं आयुक्त को ज्ञापन सौंप की झूठे मुकदमे वापस लेने की मांग की
नैनीताल। पंतनगर सिडकुल स्थित इंटरार्क कंपनी में तालाबंदी के विरोध में उतरे मजदूर और उनके बच्चों पर मुकदमा दर्ज होने पर उनमें काफी नाराजगी है। प्रदर्शन कर रहे लोगों पर मुकदमे किए जाने के खिलाफ मजदूरों के बच्चों ने सोमवार को कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को ज्ञापन सौंपा। कहा कि कमिश्नर सर, झूठे मुकदमे वापस करा दो। सोमवार को कार्यालय में कमिश्नर को सौंपे ज्ञापन में बच्चों ने कहा कि 16 मार्च से कंपनी प्रबंधन ने गैर कानूनी रूप से फैक्ट्री पर तालाबंदी कर दी। इससे मजदूरों की रोजी-रोटी छिन गई और उनके बच्चे पढ़ाई से वंचित हो गए। शासन की ओर से तालाबंदी को अवैध घोषित कर दिया गया है, मगर कंपनी ने अब तक 356 मजदूरों की कार्य बहाली नहीं की। बताया कि अपने अधिकारों के लिए उन्होंने और उनके बच्चों ने भी बाल सत्याग्रह किया तो रुद्रपुर श्रम आयुक्त ने कार्यक्रम में मौजूद कुछ सहयोगियों पर झूठे मुकदमे दर्ज करा दिए। बच्चों ने बाल अधिकारों का हनन करने वाले लोक सेवकों पर तत्काल कार्रवाई के साथ झूठे मुकदमे वापस लेने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में अभिनंदन, उत्कर्ष, महिमा, सीजल, प्रतिमा, पलक, श्रेया, डॉली, भूमिका आदि शामिल रहे।