भाजपा जनता से लूट – लूट कर अपने पूंजीपति मित्रों के खाने भर रही है : प्रियंका गांधी
नई दिल्ली । कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके केंद्र की भाजपा सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि सिलेंडर के दाम में हुए इजाफे को लेकर कहा कि भाजपा और उसके पूंजीपति मित्रों के जनता से लूट लूट कर अपने पूंजीपति मित्रों के खजाने को भरने का काम कर रही है । हैदराबाद में भाजपा अपने कार्यकारिणी बैठक में गरीब कल्याण बोलकर पिछले दो-तीन दिनों में आटा, अनाज, दही, पनीर पर 25प्रतिशत गब्बर सिंह टैक्स मतलब जीएसटी लगा दिया। रसोई गैस पर ?50 और बड़ा कर गरीब मध्यवर्गीय की कमर तोड़ दी गई।गरीब एवं मध्य वर्ग की कमर तोड़ देने वाली इस खबर से आम आदमी तो परेशान है लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार को इसका कोई फर्क नहीं पड़ता है । प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा के खाने के दांत कुछ और और दिखाने के कुछ और है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी अपने पूंजीपति मित्रों के लिए आम जनता के खून पसीने की कमाई को लूट कर उनके होली में आसानी से डाल देते हैं । प्रियंका गांधी ने कहा किमहंगाई और बेरोजगारी आम आदमी की कमर तोरे हुए हैं और कोई महंगाई से परेशान है रोजमर्रा की चीजों के दाम बढ़ते जा रहे हैं। आदमी को अपनी रोजी-रोटी चलाना मुश्किल हो रहा है वही आज रसोई गैस सिलेंडर केदार ?50 का इजाफा हुआ। प्रियंका गांधी ने कहा कि रसोई गैस पर ?50 के बढ़ोतरी से आम आदमी को हिला कर रख दिया।