December 23, 2024

कुमाऊंनी संस्कृति को बढावा देने को 9.48 लाख से बना म्यूरल आर्ट

बागेश्वर । जिलाधिकारी विनीत कुमार की नवीन पहल के तहत जनपद में कुमाऊंनी संस्कृति को बढावा देने तथा पर्यटन की संभावनाओं को विकसित करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के माध्यम से 9.48 लाख की लागत से बने तहसील परिसर बागेश्वर की दीवार पर वॉल पेंटिंग द्वारा पिण्ड़ारी ग्लेशियर, नगर का नक्शा, विभिन्न ग्लेशियरों व प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों की दूरी एवं उत्तराखंड की संस्कृति का चित्रांकन तथा म्यूरल आर्ट का लोकार्पण शुक्रवार को सांसद अजय टम्टा, विधायक सुरेश गडिया व जिलाधिकारी विनीत कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस दौरान मा0 सांसद ने जिला प्रशासन की इस नवीन पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि जनपद बागेश्वर पर्यटन की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है, इसीलिए जिलाधिकारी की यह पहल प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि जनपद के मुख्य जगहों पर म्यूरल एवं उत्तराखंड की संस्कृति से संबंधित चित्रांकन लगने से जहां एक ओर जनपद बागेश्वर में आने वाले पर्यटक कुमांऊनी संस्कृति से रूबरू हो सकेंगे, वहीं दूसरी ओर यहां की युवा पीढी भी अपनी संस्कृति को समझ सकेंगे। जनपद में आने वाले पर्यटको को विभिन्न ग्लेशियरों सहित धार्मिक स्थलों की दूरी का आसानी से पता चल पायेगा। उन्होने कहा कि जनपद की पहचान को आगे लाने के साथ ही कुमांऊनी संस्कृति को बढावा देने के लिए जनपद के अन्य मुख्य धार्मिक स्थलों का भी चित्रांकन किया जाए।

इस अवसर पर जिपं अध्यक्ष बसंती देव, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, कपकोट के प्रमुख गोविंद दानू, अपर जिलाधिकारी सीएस इमलाल, उपजिलाधिकारीर हरगिरि, अधि0अभि0 ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चन्द्रा, सहायक अभियंता सुनील दत्ताल, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या, तहसीलदार दीपिका आर्या आदि मौजूद थे।