जन प्रतिनिधियों ने पंचायत के मुद्दों को लेकर दिये प्रस्ताव
अल्मोड़ा। हंगर प्रोजेक्ट की ओर से सोमेश्वर क्षेत्र के 63 ग्राम पंचायतों और पंचायत जनप्रतिनिधियों को स्वशासन की प्रक्रिया में लाने के लिए कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत अनेक माध्यमों से जन समुदाय को जागरूक करने के लिए जन प्रतिनिधियों की कार्यशालाओं का आयोजन किया रहा है। शुक्रवार को सोमेश्वर क्षेत्र के 12 गांवों के 18 जनप्रतिनिधियों ने विकास भवन अल्मोड़ा गये। जहां उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी और एडीपीआरओ नारायण बृजवाल के पंचायतों के मुद्दों पर चर्चा की। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के कार्यों, पंचायत बैठक, ग्राम पंचायत विकास योजना, मनरेगा कार्यों का समय पर भुगतान, समाज कल्याण विभाग की योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को यथा समय देने आदि समस्याओं के प्रस्ताव सौंपे। जनप्रतिनिधियों ने वन विभाग कार्यालय जाकर वन पंचायत संबंधी समस्याओं के प्रस्ताव भी दिए गए। कार्यक्रम में सहयोग के लिए हंगर प्रोजेक्ट की टीम से प्रदेश समन्वयक कमला भट्ट, प्रॉजेक्ट समन्वयक पुष्कर बिष्ट, फील्ड समन्वयक उर्मिला नोरिजाल, पुष्पा बोरा, वन पंचायत संगठन अध्यक्ष विनोद पांडे, वन पंचायतों सरपंच लीला बोरा, सहित अनेक ग्राम प्रधान, उपप्रधान और वार्ड सदस्य मौजूद रहे।