उपनल में चयन के लिए यहां करें आवेदन
हल्द्वानी। उपनल की ओर से पूर्व सैनिक, आश्रित और पूर्व उपनल कर्मियों से विभिन्न विभागों की मांग के अनुरूप चयन के लिए आवेदन मांगे गए हैं। मुख्य परियोजना अधिकारी उपनल आलोक पांडे ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति उपनल की वेबसाइड http://upnl.co.in में नामांकन कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी फोन नंबर 7088834030 या ई-मेल upnl-haldwani@rediffmail.com से प्राप्त कर सकते हैं।