December 23, 2024

हरियाणा-झारखंड के बाद गुजरात में बदमाशों के हौसले बुलंद, पुलिसकर्मी को वाहन से कुचलकर मार डाला


नई दिल्ली ।  गुजरात के बोरसाड में एक पुलिस कांस्टेबल को ट्रक ने कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। पिछले 24 घंटे में इस तरह की यह तीसरी घटना है। इससे पहले हरियाणा के मेवात और झारखंड में दो पुलिस कर्मियों की वाहन से कुचलकर मौत हो चुकी है। उधर, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी ट्रक चालक की पहचान हो गई है। उसकी तलाश की जा रही है।
ताजा घटनाक्रम के तहत बुधवार तडक़े एक बजे गुजरात के बोरसाड में एक पुलिस कांस्टेबल किरण राज ने ट्रक को रुकने का इशारा किया था। जानकारी के मुताबिक, आरोपी चालक ने ट्रक को रोकने के बजाय वाहन की रफ्तार तेज कर दी और इसकी चपेट में आने से सिपाही बुरी तरह घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
डीएसपी अजीत आर ने बताया कि ट्रक राजस्थान लाइसेंस प्लेट का था। वारदात को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। उधर, इलाज के दौरान किरण राज की मौत हो गई। ट्रक चालक की पहचान कर ली गई है