ट्रेन से सस्ता फ्लाइट टिकट, मात्र 999 रुपए में करें हवाई सफर
नई दिल्ली । अगर आप भी सस्ते फ्लाइट टिकट की बुकिंग कर हवाई सफर का मजा लेना चाहते हैं तो आपके पास मौका है मात्र 999 रुपए में फ्लाइट में सफर करने का। हैरान मत होइए आप सोच रहे होंगे कि ट्रेन से सस्ता प्लाइट टिकट कैसे मिल सकता है। से सच है कि 1000 रुपए से भी कम में हवाई जहाज में सफर का मजा ले सकते हैं। आइए हम आपको इस ऑफर की पूरी डिटेल बताते हैं।
मात्र 999 रुपए में फ्लाइट टिकट
फ्लाइबिग एयरलाइंस ने फेस्टिवल ऑफर निकाला है, जिसमें आपको मात्र 999 रुपए में हवाई जहजा से सफर करने का मौका मिल रहा है। भारत की नई विमानन कंपनी फ्लाईबिग बंपर ऑफर लेकर आई है। प्रमोशनल ऑफर के तहत एयरलाइंस मात्र 999 रुपए में फ्लाइट टिकट बुकिंग की सुविधा दे रही है। आपको बता दें कि फ्लाईबिग यह एक क्षेत्रीय एयरलाइन है। एयरलाइंस ने शुरुआती 10000 टिकट मात्र 999 रुपए से 2999 रुपए में ऑफर किया है।
20 जुलाई तक का ऑफर एयरलाइंस ने फेस्टिवल ऑफर के तहत 14 जुलाई से लेकर 20 जुलाई 2022 तक ये ऑफर निकाला है। यानी आपके पास मौका है सिर्फ 20 जुलाई तक का। इस ऑफर के तहत एयरलाइंस ने शुरुआती के 10000 सीटों के लिए सस्ते टिकट पेश किए हैं। आप इस सेल में टिकट बुक कर 25 जुलाई से 24 सितंबर 2022 के बीच सफर कर सकते हैं।
कैसे करें बुक आप इस सेल का लाभ 20 जुलाई तक ही उठा सकते हैं। इस ऑफर का लाभ पाने के लिए आपको फ्लाईबिग की वेबसाइट 222.द्घद्य4ड्ढद्बद्द.द्बठ्ठ पर जाकर टिकटों की बुकिंग करनी होगी। आपको बता दें कि फ्लाईबिग अपने 3 एटीआर विमानों के साथ रोजाना 24 उड़ान भरती है और 13 शहरों को कवर करती है। धीरे-धीरे कंपनी उड़ानों की संख्या बढ़ाने पर काम कर रही है।