January 30, 2026

दहशत का पर्याय बना गुलदार पिंजरे में कैद


बागेश्वर। तहसील के असों गांव में बुजुर्ग महिला को गुलदार ने निवाला बना लिया था। तब से गांव में भय का माहौल बना हुआ था। वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगाया। इसके अलावा ट्रेस कैमरे भी लगाए। पहले दो दिन गुलदार गांव में ही घूमता रहा। एक रात उसने एक दुकान की छत पर गुजारी। इसके बाद ग्रामीण और दहशत में आ गए। मंगलवार की रात करीब 12 बजे गुलदार वन विभाग द्वारा लगाए गए कैमरे में फंस गया। पिंजरे में फंसने के बाद वह जोर-जोर से गुर्राने लगा। इससे ग्रामीण दहशत में आ गए। गश्त कर रहे वन कर्मियों ने बताया कि गुलदार पिंजरे में कैद हो गया है। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। बुधवार की सुबह रेंजर मौके पर पहुंचे। उसके बाद गुलदार को रेंज कार्यालय लाया गया। रेंजर एसएस करायत ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद गुलदार को मृग विहार या रेस्क्यू सेंटर रानीबाग भेजा जाएगा। गुलदार को देखने वालों का ग्रामीणों की भीड़ उमड़ गई। कई लोग सेल्फी लेने में लग गए। गुलदार के कैद होने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

You may have missed