November 22, 2024

विधायक गड़िया को राखी बांध सौंपा मांग पत्र


बागेश्वर। संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज संघ से जुड़े लोगों ने क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया को राखी बांधकर अपनी समस्याएं गिंनाईं। उन्होंने एक मांग पत्र सौंपा। ज्ञापन में उनका कहना है कि बिगत दो साल से प्रदेश में 2621 पदों पर भर्ती लंबित है। जिस कारण पूरे प्रदेश के संविदा एवं बेराजगार नर्सेज आक्रोशित हैं व अपने को हताश व निराश महसूश कर रहे हैं। उनका लंबित मांगों को लेकर 27 जुलाई से देहरादून में अनिश्चिकालीन धरना जारी है। उन्होंने विधायक को बताया कि 24 दिसंबर 2021 को सीएम व स्वास्थ्य मंत्री के प्रयासों से नर्सिंग भर्ती वर्ष वार शुरू कर दी थी, किंतु अफसरों के नकारात्मक रवैये के कारण आज तक भर्ती शुरू नहीं हो पाई। सात महीने बीत जाने के बाद भी समस्या जस की तस बनी है। इसके बाद 27 जलुाई को सीएम ने दोबारा अनुमोदन के लिए कैबिनेट कराई। इसी दिन संघ ने सचिवालय का घेराव किया। उन्होंने विधायक से सेवा नर्सिंग नियमावली जल्द से प्रकाशित करने की मांग की है। जिस कारण नर्सिंग भर्ती पूरी हो सके और प्रदेश के बेरोजगार को रोजगार मिल सकेगा। इस मौके पर हरीकृष्ण बिल्जवाण, नीतू, दीपा भराती, हरिओम, दीपा भट्ट, पूजा, संजय व दीपक बिष्ट आदि शामिल थे।

You may have missed