September 21, 2024

ब्रेकिंग न्यूज: अल्मोड़े की नन्ही परी अब जाएगी स्पेन

अल्मोड़ा ( आखरीआंख समाचार ) अल्मोड़ा के शिशु सदन में पल रही नन्ही परी अब अपने माता-पिता के साथ स्पेन रवाना हो जाएगी। पासपोर्ट अथॉरिटी से पासपोर्ट बनने के बाद दंपती ने दत्तक ग्रहण अभिकरण की सभी औपचारिकताएं भी पूरी कर ली हैं।
अल्मोड़ा के शिशु सदन में करीब पिछले तीन साल से एक नन्ही परी (काल्पनिक नाम) पल रही थी। जिसे गोद लेने के लिए स्पेन के दंपती जार्ज कोलेर रिडोंडा और उनकी पत्नी अगाधा तिराड़ो बोफील सेंट्रल एडोपशन रिसोर्स अॅथारिटी के माध्यम से आवेदन कर कुछ दिनों पहले अल्मोड़ा आए थे। जहां उन्होंने शिशु सदन के समेत दत्तक ग्रहण अभिकरण की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली है, जबकि नन्ही परी का पासपोर्ट भी बनकर उन्हें मिल चुका है। शिशु सदन की अधीक्षिका मंजू उपाध्याय ने न्यायालय में दत्तक ग्रहण की सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद नन्ही परी को विधिवत उनके सुपुर्द कर दिया। बताया जा रहा है कि यह दंपती नन्ही परी को लेकर अब स्पेन के लिए रवाना हो जाएगा।