December 22, 2024

31 अगस्त तक ई-केवाईसी कराएं किसान : भट्ट


हल्द्वानी। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे सभी किसानों से 31 अगस्त तक ई-केवाईसी करा लेने की अपील की है। हल्द्वानी में समीक्षा बैठक लेने पहुंचे अजय भट्ट ने मीडिया से कहा कि नैनीताल जिले में 57449 किसान योजना का लाभ ले रहे हैं। जिसमें से 33,425 किसानों ने ई-केवाईसी करा ली है। केंद्र की वित्त पोषित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पोर्टल पर लाभार्थियों के भूमि का विवरण (खसरा संख्या, खाता संख्या) हर हाल में 31 अगस्त तक ऑनलाइन किया जाना है। ऐसे में शेष लाभार्थी अपने-अपने क्षेत्र के उप राजस्व निरीक्षक/पटवारी/लेखपाल से सम्पर्क कर ई-केवाईसी करा सकते हैं।