गरुड़ में आज कोट भ्रामरी मेले का उद्घाटन करेंगे धामी, जाने पूरे दो दिनों का कार्यक्रम
बागेश्वर । सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर। जिलाधिकारी रीना जोशी ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री 03 सितम्बर को सांय 04.00 बजे जी0टी0सी0 हैलीपैड देहरादून से प्रस्थान कर 04.45 बजे मेलाडुंगरी हैलीपैड गरूड़ पहुंचेंगे, 04.50 बजे मेलाडुंगरी हैलीपैड से प्रस्थान कर 05.00 बजे पर्यटक आवास गृह बैजनाथ पहुंचेंगे। 05.20 बजे पर्यटक आवास गृह से प्रस्थान कर 05.35 बजे मॉ कोट भ्रामरी मंदिर डंगोली में नन्दाष्टमी मेले के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। 07.45 बजे मॉ कोट भ्रामरी मंदिर डंगोली से प्रस्थान कर 08.00 बजे पर्यटक आवास गृह बैजनाथ पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।
04 सितम्बर को प्रात: 09.15 बजे से 10.15 बजे तक जनप्रतिनिधियों/कार्यकर्ताओं से भेंट वार्ता करेंगे, 10.15 बजे पर्यटक आवास गृह बैजनाथ से प्रस्थान कर 10.20 बजे मेलाडुंगरी हैलीपैड पहुंचेंगे। 10.25 बजे हैलीपैड से प्रस्थान कर 10.35 बजे डिग्री कॉलेज मैदान हैलीपैड बागेश्वर पहुंचेंगे, 10.40 बजे हैलीपैड से प्रस्थान कर 10.45 बजे बागनाथ मंदिर पहुंचेंगे। 11.15 बजे बागनाथ मंदिर से प्रस्थान कर 11.30 से 01.00 बजे तक रोडवेज बस डिपो बिलौना का उद्घाटन एवं जनपद बागेश्वर के विभिन्न विकास कार्यो का शिलान्यास/लोकार्पण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे, 01.00 बजे रोडवेज बस डिपो बिलौना से प्रस्थान कर 01.15 बजे लो0नि0वि0 विश्राम गृह बागेश्वर पहुंचेंगे, 02.15 बजे विश्राम गृह से प्रस्थान कर 02.25 बजे डिग्री कॉलेज मैदान हैलीपैड पहुंचकर 02.30 बजे जी0टी0सी0 हैलीपैड देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।