बागेश्वर में कल पल से छलांग लगाने वाली लड़की का शव आज सेराघाट से बरामद
बागेश्वर । कल कोतवाली बागेश्वर को डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक लड़की ने बिलौना पुल से नदी में छलांग लगा दी है। प्राप्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक, के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक, बागेश्वर के नेत्रत्व में बिना विलम्ब किए सर्च अभियान चलाया गया दौराने सर्च अभियान के पुलिस टीम द्वारा उक्त लड़की रिचा गड़िया का शव आज शेराघाट अल्मोड़ा से बरामद किया गया उक्त सम्बन्ध में उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। अग्रिम आवश्यक पोस्ट मार्टम सम्बंधी कार्यवाही जारी है!