April 19, 2024

एसएसपी श्वेता चौबे ने किया पौड़ी जिले का कार्यभार ग्रहण


महिला अपराधों का त्वरित होगा निस्तारण :एसएसपी
पौड़ी। नवनियुक्त एसएसपी श्वेता चौबे ने पौड़ी जिले का कार्यभार ग्रहण कर लिया। वह इससे पूर्व चमोली जिले की एसपी थी। शासन ने पौड़ी जिले के एसएसपी यशवंत सिंह चौहान की जगह श्वेता चौबे को पौड़ी जिले की कमान सौंपी थी। श्वेता चौबे 2019 (एसएल) बैच की आईपीएस अफसर हैं। चमोली जिले के कार्यकाल के दौरान चारधाम यात्रा के सफल संचालन सहित उन्होंने जिले में बेहतर पुलिसिंग का काम किया। शनिवार को श्वेता चौबे ने बतौर एसएसपी पौड़ी का चार्ज लिया। पौड़ी जिले की नवनियुक्त एसएसपी श्वेता चौबे ने जिले में लॉ एंड ऑडर की व्यवस्था को ठीक करने और फरियादियों की समस्याओं को प्राथमिकता से सुने जाने को अपनी प्राथमिकताओं में बताया। कहा कि फरियादी जिस भी तरह की पुलिस से संबंधी शिकायत लाएंगे उनका निस्तारण किया जाएगा। एसएसपी श्वेता चौबे ने कहा कि जिले में महिला अपराधों सहित गंभीर तहर के अपराधों पर अंकुश लगाने का काम होगा। इसमें किसी तरह की ढिलाई नहीं होने दी जाएगी। पुलिस को विक्टिम ऑरियनटेंड बनाया जाएगा। कहा कि इसके साथ ही साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस जागरूकता अभियान भी चलाएगी ताकि लोग साइबर ठगी के शिकार न हो। इस तरह के मामलों पर त्वरित कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। एसएसपी ने कहा कि हर तहर की शिकायतों के निस्तारण करना उनकी प्राथमिकता रहेगी । टीम वर्क के साथ जिले में पुलिसिंग के दायित्वों को पूरा किया जाएगा। जिले में जहां यातायात संबंधी परेशानी है उसके लिए पुलिस प्लान से काम करेगी और इस समस्या को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। 2019 बैच की आईपीएस अफसर श्वेता चौबे की बतौर कप्तान यह दूसरी पारी है। वह इससे पूर्व एसपी सिटी नैनीताल, एसपी देहात देहरादून, सीओ और एसपी कुंभ, सहित दो साल तक देहरादून जिले की एसपी सिटी भी रही। शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच के लिए श्वेता चौबे को एसआईटी का प्रभारी भी बनाया गया था। इसके काम के लिए उनकी काफी सरहाना हुई।