बागेश्वर में फिर शुरू होगा जनता दरबार
बागेश्वर । जिलाधिकारी अनुराधा पाल की अध्यक्षता में प्रत्येक सोमवार को आयोजित होगा जनता मिलन/जनता दरबार कार्यक्रम जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने बताया कि कोविड के कारण जनता मिलन कार्यक्रम स्थगित था, जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु पुन: जनता मिलन कार्यक्रम 07 नवंबर से प्रात: 10.00 बजे से कलेक्ट्रेट में आयोजित होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे शिकायतकर्ता जो जनता मिलन कार्यक्रम में पहुंचने में अक्षम हैं उनके लिए एक मोबाईल नंबर शीघ्र जारी किया जायेगा, ताकि वे वर्चुअल अपनी शिकायतों कर दर्ज सकें, साथ ही ऐसे व्यक्ति तहसीलों के स्वांन केंद्रों से भी विडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जुडकर अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे l