November 21, 2024

कंट्रोल रूम स्थापति कर टोल फ्री नंबर जारी करे वन महकमा: डीएम


पौड़ी। जिले में वन्य जीवों के हमले का संज्ञान लेते हुए डीएम डा. आशीष चौहान ने वन महकमे के अफसरों को कंट्रोल रूम स्थापति कर एक टोल फ्री नंबर जारी करने को कहा है। डीएम ने खासकर गुलदार के हमलों के मद्देनजर संवेदनशील जगहों का चयन कर सूची बनाने को भी कहा है। वन महकमे के अफसरों के साथ बैठक लेते हुए डीएम पौड़ी डा. आशीष चौहान ने कहा कि गुलदार की रिहायशी इलाकों में आने के कई मामले सामने आ रहे है। लोग शिकायत कर इससे निजात दिलाने को लेकर शिकायत कर रहे है। इन्ही शिकायतो के समाधान के लिए वन विभाग जिला मुख्यालय पर बाघ कंट्रोल रूम स्थापित करते हुए शीघ्र ही एक टोल फ्री नंबर जारी करे। कहा कि गुलदार के हमले के लिहाज से संवेदनशील स्थानों का चयन किया जाए और एक सूची भी बनाई जाए। गुलदार और अन्य हिसंक जानवर रिहायशी इलाकों से दूर रहे इसके लिए विकल्प सुझाने को भी कहा गया है। कहा कि वन्य जीवों से सुरक्षा एक बड़ा संवेदनशील मसला है जिसका समाधान निकालने के लिए पौड़ी, कोटद्वार व जौंक में प्रायोगिक तौर पर पीआरडी के जवानों से युक्त बाघ सुरक्षा समितियां बनाने के निर्देश भी दिए है। शहर सुरक्षा प्लान के तहत डीएम ने पौड़ी शहर में विचरण करने वाले गुलदार या तेंदुओं को पिंजरे में पकड़कर अन्य उपयुक्त स्थल पर छोड़ने को कहा, ताकि सम्भावित खतरे को टाला जा सके। बैठक में डीएफओ गढ़वाल मुकेश कुमार, एसडीएम सदर आकाश जोशी, मुख्य कोषाधिकारी गिरीश कुमार आदि अफसर मौजूद रहे।