September 20, 2024

सावधान 5 दिन रहेंगे बैंक बन्द

देहरादून ,( आखरीआंख समाचार ) 21 दिसंबर को बैंकों में हड़ताल रहेगी। इसके बाद 22 दिसंबर को महीने के चतुर्थ शनिवार को अवकाश रहेगा। अगले दिन यानि 23 दिसंबर को रविवार अवकाश रहेगा। तीन दिन बंद रहने के बाद चैथे दिन सोमवार को बैंक खुलेंगे, लेकिन फिर 25 दिसंबर को क्रिसमस और 26 दिसंबर को ऑल इंडिया बैंक यूनियंस की हड़ताल के चलते हुए बैंक बंद रहेंगे।
ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेड्रेशन के पदाधिकारियों ने 21 दिसंबर को बैंकों में हड़ताल करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार गलत नीतियां लागू करके बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों का उत्पीड़न कर रही है। इसके विरोध में हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है। ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेड्रेशन के सचिव अंकुश झाम्ब ने कहा कि केंद्र सरकार ने भारतीय बैंक संघ अधिकारियों में विभाजन करके केवल स्केल एक से तीन तक के ही अधिकारियों का वेतन पुनरिक्षीकरण चाहती है। उन्होंने बताया कि उनकी मांग है कि पूर्व की भांति स्केल एक से लेकर सात तक के अधिकारियों का वेतन समझौता किया जाए। लेकिन उनकी मांग न माने जाने पर 21 दिसंबर को हड़ताल करने का निर्णय लेना पड़ा है।