December 24, 2024

हरकी पैड़ी पर यात्री का बैग चोरी कर ले जाता चोर हुआ कैमरे में कैद


हरिद्वार। हरकी पौड़ी पर यात्री का सामान चोरी करने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद कैद हुई है। चोरी का वीडियो मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। देश विदेश से श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए हरकी पैड़ी आते हैं। भीड़भाड़ के बीच यात्रीयों का सामान चोरी होने की घटना भी अकसर सामने आती रहती हैं। ऐसी ही एक घटना हरकी पैड़ी की प्रबंधकारिणी संस्था श्रीगंगा सभा के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। श्री गंगा सभा के स्वागत मंत्री सिद्धार्थ चक्रपाणी ने बताया कि गंगा सभा यात्रियों के सामान की सुरक्षा के लिए पूरी तरह सजग है। इसके लिए हरकी पैड़ी पर जगह-जगह कैमरे लगवाए गए हैं। यात्री का बैग चोरी कर ले जाने की घटना गंगा सभा के कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। गंगा सभा द्वारा इसकी फुटेज यात्री और पुलिस को उपलब्ध कराई जा चुकी है। पुलिस को जल्द से जल्द चोर को गिरफ्तार कर यात्री का सामान वापस दिलाए। सीओ सिटी मनोज ठाकुर का कहना है कि हर की पौड़ी चौकी पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार गश्त की जाती है। चोरी की शिकायत आने पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर मुकदमा दर्ज किया जाता है। इस मामले में पुलिस के पास कोई लिखित शिकायत आएगी तो कार्यवाही की जाएगी।