December 24, 2024

श्रीनगर में अंकिता के माता-पिता ने दिया धरना


श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर पौड़ी बस अड्डे के समीप पीपलचौरी में डीएसओ व महिला सांस्कृतिक संगठन की ओर से अंकिता हत्याकांड के विरोध में किया जा रहा धरना प्रदर्शन 12वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान अंकिता के माता-पिता ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर इस मामले में की जा रही हीलाहवाली पर गहरा आक्रोश जताया। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन की ओर से उन्हें न्याय दिलाए जाने के लिए ठोस पहल नहीं की जा रही है। उन्होंने जल्द से जल्द इस मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने व वीआईपी का नाम उजागर करने की मांग की। शुक्रवार को धरना स्थल पर पहुंचे अंकिता के पिता व मां ने कहा कि जल्द से जल्द आरोपियों का नार्को टेस्ट हो व उन्हें उनके गुनाह पर फांसी की सजा मिले। उन्होंने कहा कि इस घटना को ढाई माह होने को हैं लेकिन उन्हें अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है। जिससे उनका एक-एक अपनी बेटी को न्याय दिलाने की गुहार लगा कर काटना पड़ रहा है। इधर धरना स्थल पर बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने कहा कि अंकिता के हत्यारों को उदाहरण मूलक सजा देने की मांग के लिए केस को फास्ट ट्रेक कोर्ट में चलाने की मांग की जा रही है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस आंदोलन को मजबूत करने के लिए व अंकिता को जल्द से जल्द न्याय दिलाने के लिए अपनी भागीदारी दें। मौके पर सरस्वती देवी, विजेता सेमवाल, पूजा भंडारी, रेशमा, मुकेश सेमवाल, योगेन्द्र कांडपाल, प्रभाकर बाबुलकर, पीवी डोभाल, विनीता खंडूड़ी, कुलदीप, हिमानी, वंदना गुसाईं, रचना भट्ट, संगीता कोठारी, उपासना भट्ट, गंगा असनोड़ा आदि मौजूद रहे।