September 8, 2024

लोक कलाकारों का धरना प्रदर्शन तीसरे दिन रहा जारी


अल्मोड़ा। दो वर्षों से अटके बिलों का भुगतान करने समेत लंबित समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर अल्मोड़ा में लोक कलाकारों का धरना प्रदर्शन तीसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। गांधी पार्क में धरने में डटे लोक कलाकारों ने दो घंटे का क्रमिक अनशन भी किया। संस्कृति निदेशालय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी। लोक कलाकारों ने कहा कि दो वर्ष से अटके बिलों का भुगतान करने समेत लंबित समस्याओं के निराकरण को विभिन्न माध्यमों से शासन प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं। बीते तीन दिन से गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके बाद भी शासन प्रशासन उनकी मांगों को अनदेखा कर रहा है। जिससे लोक कलाकारों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। कलाकारों ने जल्द से जल्द उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। यहां लोक कलाकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल चम्याल, गोकुल बिष्ट, चंदन बोरा, सुरेश लाल, रमेश लाल, नारायण थापा, प्रियंका चम्याल, मनीषा आर्या, अंबिका आर्या, संदीप नयाल, विनोद कुमार, शीला पंत, दयानंद कठैत, इंदर गोस्वामी, मनोज चम्याल, ममता वाणी भट्ट, देवेंद्र भट्ट आदि मौजूद रहे।