December 23, 2024

16 मार्च से होंगी उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा


हल्द्वानी। उत्तराखंड शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। शुक्रवार को बोर्ड के सभापति आरके कुंवर की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की बैठक हुई। उन्होंने बताया कि बोर्ड की परीक्षा 16 मार्च से छह अप्रैल तक संचालित की जाएगी। इस साल इंटरमीडिएट में 132110 परीक्षार्थी जबकि हाईस्कूल में 127320 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। बताया कि 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच की जाएगी। इस कार्य के लिए छह हजार शिक्षकों को लगाया जाएगा। 16 मार्च से इंटरमीडिएट जबकि 17 मार्च से हाईस्कूल की परीक्षा प्रारंभ की जाएगी।बताया कि 1 फरवरी से 28 फरवरी तक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा कराई सम्पन्न कराई जाएगी।