December 27, 2024

अल्मोड़ा के 231 राजस्व गाँव अब पुलिस के हवाले

अल्मोड़ा । जनपद अल्मोड़ा के 231 राजस्व ग्रामों को नियमित पुलिस क्षेत्राधिकार में सम्मिलित किये जाने की शासन से स्वीकृति मिलने के बाद  जिला अधिकारी वन्दना ने संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत, उप जिलाधिकारी सदर अल्मोड़ा, जैंती/भनोली, द्वाराहाट/चौखुटिया, भिकियासैंण एवं सल्ट खुमाड़ को निर्देश दिये है कि अधिसूचना में अंकित 231 राजस्व ग्रामों के राजस्व पुलिस अभिलेखों को नियमानुसार नियमित पुलिस को हस्तगत  कराना सुनिश्चित करेंगे।
जनपद अल्मोड़ा के थाना द्वाराहाट अन्तर्गत 90 राजस्व ग्रामों, कोतवाली रानीखेत  अन्तर्गत 07 राजस्व ग्रामों, थाना सल्ट अन्तर्गत 79 ग्रामों, थाना सोमेश्वर अन्तर्गत 01 राजस्व ग्राम, थाना भतरौजखान अन्तर्गत 15 ग्रामों, थाना चौखुटिया अन्तर्गत 20 ग्रामों, रि0पु0 चौकी भिकियासैंण (थाना भतरौंजखान) अन्तर्गत 14 ग्रामों, रि0पु0 चौकी मोरनौला (थाना लमगड़ा) अन्तर्गत 01 राजस्व ग्राम, रि0पु0 चौकी मासी  (थाना चौखुटिया) अन्तर्गत 02 राजस्व ग्रामों, रि0पु0 चौकी एनटीडी (कोतवाली अल्मोड़ा) अन्तर्गत 02 राजस्व ग्रामों को  नियमित पुलिस क्षेत्राधिकार में सम्मलित किया जाना है।