April 20, 2024

जनता दरबार में 27 शिकायतें दर्ज


बागेश्वर। एक सप्ताह के बाद यहां आयोजित जनता दरबार आयोजित हुआ। जिसमें 27 शिकायतें प्राप्त हुर्इ, जिसमें से नौ शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया। जनता दरबार में अधिकतम शिकायतें पेयजल व सड़क संबंधी पंजीकृत हुर्इ। डीएम ने ईई जलसंस्थान व लोनिवि को निर्देश दिए कि गर्मी का मौसम आ गया है, इसलिए क्षेत्रों का भ्रमण कर क्षतिग्रस्त पेयजल लार्इनों एवं लीकेज ठीक करें। वन अधिनियम में लंबित सड़कों के निस्तारीकरण हेतु अपने उच्च स्तर अथवा नोडल स्तर पर नियमित वार्ता कर स्वीकृत कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये क्षेत्र भ्रमण दौरान भी अधिकारी जनता के बीच जाकर उनकी समस्यायें सुने व उनका निस्तारण करें। जनता दरबार में नवीन राम ने बीमार छोटे बच्चे का उपचार कराने के साथ ही आर्थिक सहायता दिलाने हेतु अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को तत्काल आरबीएसके योजना के अंतर्गत बच्चे का उपचार हेतु ऋषिकेष एम्स भेजने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही आर्थिक सहायता हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष में पत्र भेजने के निर्देश अपर जिलाधिकारी को दिए। भुल्यूड़ा के लोगों ने पानी की समस्या बताई। भनारतोली ग्रामवासियों द्वारा लघुडाल द्वारा बनाये गए नलकूप का विस्तारीकरण करने, मुन्नी कनवाल ने उप निरीक्षण सुरेंद्र कुमार पर द्वोष भावना के साथ काम करने व स्थायी निवास प्रमाण पत्र नहीं बनाने की शिकायत की। जिलाधिकारी ने जनता से पानी का अनावश्यक बर्बादी नहीं करने की अपील की। उन्होंने आपदा में प्रस्तावित कार्यों की शीघ्र टीएसी कराने के निर्देश पीडब्लूडी, सिंचार्इ, लघु सिंचार्इ, जल निगम के अभियंताओं को दिए। इस मौके पर एडीएम सीएस इमलाल, सीडीओ संजय सिंह, सीएमओ डॉ. डीपी जोशी, महाप्रबंद्यक उद्योग जीपी दुर्गापाल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आर चंद्रा, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।