होप सोसियल वेल्फेयर एण्ड रिसर्च फ़ाउण्डेशन के आदित्य धपोला बने लीगल एडवाइजर
बागेश्वर । होप सोसियल वेल्फेयर एण्ड रिसर्च फ़ाउण्डेशन बागेश्वर ने ट्रस्ट की बैठक कर ज्वालादेवी तहसील निवासी श्री एड. आदित्य धपोला जी को अपनी ट्रस्ट के सभी पदाअधिकारियो की सहमति से लीगल एडवाइजर नियुक्त किया है श्री धपोला जी ने कहा कि व अपनी नियुक्ति से बहुत खुश है साथ ही यह कहा की ट्रस्ट के द्वारा उन्हें ज़ो नियुक्त दी गयी है उसमें वह लोगों को क़ानूनी जनकारी देगें व क़ानूनी सम्बन्धी कोई भी मदद हो फ़्री में लोगों की करेंगे श्री एड. आदित्य धपोला जी के लीगल एडवाइजर नियुक्त होने पर उनके पिता श्री कुंडल धपोला ,राजेंद्र मेहता ,अखिलेश रावत ,मनोज बचखेती , संदीप कुमार ,नीमा मेहता ने ख़ुशी ज़ाहिर की हैं।