December 23, 2024

सिगरेट का संग्राम : सिगरेट के दाम को लेकर दुकानदार, ग्राहक में मारपीट


हरिद्वार। राजा बिस्कुट पुलिस पिकेट से सटी दुकान पर सिगरेट के दो रुपये अधिक दाम को लेकर दुकानदार और ग्राहक के बीच मारपीट हो गई। दोनों तरफ से कई लोग हाथों में लाठी-डंडे और लोहे की रॉड लेकर आमने-सामने आ गए। गाली गलौज के साथ मारपीट हो गई। आसपास के लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कराया। दोनों तरफ से तीन लोग घायल हो गए। ग्राहक की तरफ से पुलिस को शिकायत दी गई है। सोमवार रात राजा बिस्कुट चौक से सटी एक किराना की दुकान पर धीरज मिश्रा निवासी ओम एंक्लेव कालोनी महदूद सिगरेट लेने के लिए गया था। आरोप है कि दुकानदार ने ग्राहक से दो रुपये सिगरेट पर पड़े दाम से अधिक बताए। ग्राहक ने अधिक दाम पर सिगरेट लेने से इंकार कर दिया। आरोप है कि दुकानदार ने गाली-गलौज शुरू कर दी। ग्राहक यहां से हटकर दूसरी जगह अपने दोस्तों के पास जाकर खड़ा हो गया। आरोप है कि दुकानदार कई लोगों के साथ लेकर आया और लोहे की रॉड, हाकी से उन पर हमला कर दिया। इसमें धीरज, आयुष मिश्रा, प्रवीण के सिर में चोटें आईं। थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह तनवार ने बताया कि शिकायत मिली है। जांच कर मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।