December 23, 2024

सीओ ने जांची झिरौली थाने की व्यवस्था


बागेश्वर। पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा ने झिरौली थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों व अधिकारियों की समस्या सुनीं। किसी भी कर्मचारी ने किसी तरह की समस्या नहीं बताई। इसके बाद सीओ ने थाना कार्यालय, अभिलेखों, थाना परिसर आदि का निरीक्षण किया। कर्मचारियों से योगा, व्यायाम करने, खानपान में ध्यान रखते हुवे स्वस्थ तन-मन बनाए रखने, नशे का सेवन न करने,थाने में आने वाले फरियादियों, बुजुर्गों से अच्छा व्यवहार करने को कहा। बीट में जाकर अधिक से अधिक बीट सूचनाएं एकत्र करने, कार्रवाई करने, वरिष्ठ नागरिकों से संपर्क स्थापित करने, बीट बुक को अध्यावधिक करने के निर्देश दिए। यातायात के नियमों व संकेतों, महत्वपूर्ण एप जैसे उत्तराखंड पुलिस एप, गौरा शक्ति तथा हेल्पलाइन नंबरों 1090,112,1930,1098 , सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करने आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।