रिठाड़ में विद्युत विभाग की लापरवाही से एक युवक की जान सांसत में
बागेश्वर गरूड़ । आज सायं करीब 6 बजे बिद्युत विभाग की लापरवाही की वजह से गरुड़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम रिठाड़ में एक युवक ऋतिक राना तेज विद्युत करेंट की लपेट में आ गया।
ग्राम रिठाड़ में आज एक बिजली के पोल से एक तार अचानक टूटकर कुंदन सिंह के मकान के पास गिर गया । जिसे हटाने के प्रयास में उसका बेटा रितिक करेंट लगने से बेहोश हो गया । जिसे समस्त ग्रमीणों ने मालिश कर उसे होश में लाने का प्रयास किया ।
बड़ी मुश्किलों के बाद बहुत देर में उसने अपनी पलके झपकाई तदुपरांत उसे तत्काल स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां पर केंद्र प्रभारी डॉ गुंज्याल ने फोन पर बताया कि उसकी हालत अभी खतरे से बाहर है । और उसका इलाज चल रहा हैं ।
वहीं बिद्युत विभाग के अवर अभियंता बोरा ने बताया कि वे यह सुनते ही बैजनाथ अस्पताल पहुंच चुके है और मामले की जानकारी ले रहे है।
यहाँ आपको यह भी बताते चले कि इस लापरवाही की रिपोर्ट आपके अपने लोकप्रिय डिजिटल मीडिया चैनल आखरीआंख ने इसे कई बार प्रमुखता से उठाया था कि यहाँ पर कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती हैं । लेकिन विभाग ने इसे अनसुना कर टाल दिया था। जिसकी परिणीति आज एक युवक की जान जाते 2 बची हैं।
बिद्युत विभाग को मीडिया रिपोर्टों को तत्काल अपने संज्ञान में लेकर उनपर आवश्यक कार्यवाही करने की दरकार हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी दुर्घटनाओं को समय रहते टाला जा सके।