April 26, 2024

मुख्यमंत्री से की मृतक पत्रकारों के आश्रितों को सहायता और वयोवृद्ध पत्रकार पेंशन योजना तत्काल शुरू करने की मांग

हरिद्वार। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के प्रदेश अध्यक्ष एवं पत्रकार कल्याण कोष समिति के सदस्य त्रिलोक चन्द्र भट्ट ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखण्ड पत्रकार कल्याण कोष समिति की बैठक बुलाकर मृतक पत्रकारों के आश्रितों को दी जाने वाली सहायता और वयोवृद्ध पत्रकार पेंशन योजना से संबंधित आवेदनों के मामलों पर यथाशीघ्र निर्णय लेकर निस्तारित करवाने की मांग की है।

श्री भट्ट ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में अवगत कराया है कि 19 जुलाई, 2022 के बाद समिति की कोई बैठक नहीं हुई है। जिस कारण मृतक पत्रकारों के आश्रितों को दी जाने वाली सहायता, वयोवृद्ध पत्रकार पेंशन योजना, और चिकित्सा सहायता संबंधी मामले लंबित पड़े हुए हैं। उन्होंने कहा है कि उत्तराखण्ड शासन की 31 अगस्त, 2012 जारी अधिसूचना के अनुच्छेद 7 में समिति की बैठक तथा गणपूर्ति में स्पष्ट अंकित है कि समिति की बैठक प्रत्येक तीन माह के अंतराल में आयोजित की जायेगी। लेकिन समिति की समयबद्ध बैठकें आयोजित नहीं हो पा रही हैं। गौरतलब है कि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पत्रकार कल्याण कोष समिति के अध्यक्ष हैं, जिसमें वरि0 पत्रकार त्रिलोक चन्द्र भट्ट भी नामित सदस्य हैं।