बागेश्वर पुलिस ने किया 10 पेटी अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार
बागेश्वर। पुलिस ने 10 पेटी अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार वर्मा के निर्देश पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान कांडा पुलिस ने छीड़ पुल के पास यूके02ए, 0258 कार को रोका। कार की तलाशी ली गई। वाहन में सवार पिथौरागढ़ जिले के बेरीनगा निवासी कमलेश कुमार से पूछताछ की। चेकिंग के दौरान वाहन में 10 पेटियां यानी 120 बोतल अवैध शराब बरामद हुई। 24 वर्षीय आरोपित को मय शराब के साथ कांडा थाना लाए। अभियान में थानाध्यक्ष खुशवंत सिंह,आरक्षी वीरेंद्र सिह, शेर अकबर खान, देवेश पांडे आदि शामिल थे।