जल संस्थान में इंजीनियरों के तबादले

देहरादून। शासन ने जल संस्थान में इंजीनियरों के दायित्वों में फेरबदल कर दिया है। रुद्रप्रयाग में तैनात अधिशासी अभियंता संजय सिंह को देहरादून उत्तर शाखा का जिम्मा दिया गया है। देहरादून उत्तर शाखा में तैनात मोनिका वर्मा को हल्द्वानी की जिम्मेदारी दी गई। शासन से अपर सचिव उदयराज सिंह की ओर से तबादला आदेश जारी किए गए। देवप्रयाग में तैनात सहायक अभियंता अनीस को प्रभारी अधिशासी अभियंता रुद्रप्रयाग, प्रभारी ईई चमोली राजेश निर्वाल को प्रभारी ईई विश्व बैंक परियोजना अनुरक्षण खंड देहरादून, प्रभारी ईई पुरोला अमित कुमार को महाप्रबंधक नैनीताल कार्यालय से अटैच किया गया। प्रभारी ईई हल्द्वानी संजय कुमार को प्रभारी ईई चमोली भेजा गया। सहायक अभियंता कोटद्वार संदीप चतुर्वेदी को प्रभारी अधिशासी अभियंता पुरोला का जिम्मा दिया गया।