April 10, 2025

पेपर लीक में पचास हजार का इनामी पूर्व भाजपा मण्ड़ल अध्यक्ष गिरफ्तार


 हरिद्वार। एई-जेई और पटवारी भर्ती परीक्षा के पेपर लीक करने के मामले में फरार चल रहे पचास हजार के इनामी और पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मंगलौर ग्रामीण संजय धारीवाल को आखिरकार एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पूर्व भाजपा नेता के कब्जे से 4.25 लाख नगद, दो ब्लैंक चेक और अभ्यर्थियों को लाने-ले जाने में प्रयुक्त हुआ वाहन बरामद कर लिया है। दोनों परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक करने में शामिल 38 आरोपी अब तक गिरफ्तार हो चुके हैं। आईजी गढ़वाल रेंज करण सिंह नग्नयाल ने एसआईटी की पीठ थपथपाई है।
एसआईटी लंबे समय से संजय धारीवाल की धरपकड़ के प्रयास में जुटी हुई थी, लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा था। एसआईटी ने आरोपी के गांव मोहम्म्दपुर जट्ट मंगलौर पहुंचकर उसके घर पर कुर्की के लिए मुनादी करते हुए नोटिस चस्पा किया था। आईजी गढ़वाल रेंज की तरफ से आरोपी पर पचास हजार का इनाम घोषित किया गया था। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी संजय धारीवाल को शुक्रवार रात को नारसन क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर उसके घर से चौपहिया वाहन बरामद किया गया, जिसमें वह अभ्यर्थियों को परीक्षा एवं नकल केंद्रों में लेकर गया था। उन्होंने बताया कि करनाल हरियाणा में उसके भाई सुधीर के फ्लैट से 4.25 लाख की रकम और दो ब्लैंक चेक भी बरामद किए गए हैं। आरोप है कि धारीवाल ने कई अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र रटवाया था और उसकी एवज में रकम ली थी। दोनों ही परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक होने में उसकी भूमिका रही है।