October 18, 2024

सोमेश्वर में पच्चीसी व कांटली हाईस्कूल का हो उच्चीकरण


बागेश्वर। क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने राजकीय हाई स्कूल पच्चीसी व हाई स्कूल कांटली में से एक का उच्चीकरण करने की मांग की। इस संबंध में उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भेजा है। जिसमें कहा गया है कि ग्राम सभा कांटली, रौल्यानागूंठ, पच्चीसी और छानी ल्वेशाल के बीच स्थित कांटली और पच्चीसी में दो सरकारी हाई स्कूल संचालित हैं। जिनमें से एक को इंटर कॉलेज के रूप में उच्चीकरण करने की मांग की है। पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि सरकारी विद्यालयों में अधिकांश गरीब व असहाय बच्चे पढ़ाई करते हैं। क्षेत्र में इंटर कॉलेज नहीं होने के कारण हाई स्कूल के बाद कई किलोमीटर दूर चनौदा अथवा कौसानी में जाना पड़ता है। पंचायत प्रतिनिधियों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी से कांटली अथवा पच्चीसी के विद्यालय को इंटर कॉलेज के रूप में उच्चीकृत करने की मांग की है। ज्ञापन में ग्राम प्रधान रौल्याना कविता देवी, ग्राम प्रधान छानी ल्वेशाल अनीता दोसाद, सामाजिक कार्यकर्ता नारायण राम आदि के हस्ताक्षर सम्मिलित हैं।