October 18, 2024

बागेश्वर में 2 वर्ष बाद फिर मिला कोविड पॉजिटिव मरीज, आइसोलेट किया


बागेश्वर।  जनपद में एक कोविड मरीज मिला है। कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उसे स्वास्थ्य विभाग ने आइसोलेट कर दिया है। इधर कोविड पॉजिटिव मरीज आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। जनपद में लगभग दो साल बाद कोई कोविड मरीज का पॉजिटिव आने का मामला प्रकाश में नहीं आया। सोमवार को कांडा तहसील का एक युवक जिला चिकित्सालय में आया तथा लंबे समय से खांसी, बुखार आदि की शिकायत की। लक्षण कोरोना के पाए जाने पर उसका कोविड परीक्षण कराया तो एंटीजन जांच में उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया। रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही उसे तुरंत आइसोलेट कर दिया गया है। इधर कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।