कौसानी और कपकोट में सब्सिडी में अंतर पर नाराजगी
अल्मोड़ा। प्रदेश सरकार द्वारा वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन योजना के तहत कौसानी और कपकोट में व्यवसायी को दी जाने वाली सब्सिडी में अंतर पर नाराजगी व्यक्त की है। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष ने इसे कौसानी की उपेक्षा बताई है।
होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष बबलू नेगी ने कहा है कि प्रदेश सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कह रही है। वहीं विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थली कौसानी की उपेक्षा की जा रही है। कहा कि गरुड़ विकास खंड में बाहरी क्षेत्र के लोग होम स्टे के नाम पर योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं, जिससे सरकार को करोड़ों रुपयों के राजस्व का चूना लग रहा है। पर्यटन विभाग ने नई नीति के तहत वीरचंद्र सिंह गढ़वाली योजना में कौसानी और कपकोट के लिए अलग अलग नीति निर्धारित की है। कौसानी और बैजनाथ जैसे पर्यटन स्थल में सरकार द्वारा 35 फीसदी की सब्सिडी दी जा रही है, जबकि कपकोट क्षेत्र में इसे 50 फीसदी किया गया है। जो कि सरकार की पर्यटन व्यवसाय में भेदभाव है तथा पर्यटन व्यवसाय को प्रभावित करने की योजना है। कहा कि कौसानी की समस्याओं के निदान के लिए प्रदेश सरकार गंभीर नहीं है जिस कारण अब भी कौसानी का विकास नहीं हो पा रहा है।