ये रहा 95 किलो का राजस्थान का बकरा गरुड़ के थाकला गाँव मे
बागेश्वर गरुड़ । आम तौर पर उत्तराखंड के ग्रामों में यहाँ के क्षेत्रीय प्रजाति के भेड़ बकरे ज्यादा से ज्यादा 25 या 30 किलो तक ही देखे जा सकते है।
लेकिन गरुड़ विकास खण्ड अंतर्गत थाकला गाँव मे देवी दत्त पाठक पूर्व प्रधान के पास आपको एक विशालकाय बकरा देखने को मिल जाएगा जिसका वजन वर्तमान में 95 किलोग्राम हैं।
मेरे द्वारा इसके बारे में पूछे जाने पर श्री पाठक ने बताया कि उन्होंने इस तोतापरी बकरे को डेढ़ वर्ष पर्व राजस्थान ने मंगाया था जो कि कुल एक महीने का था और इसकी कीमत उन्होंने 13 हजार रुपये लगाई थी । उन्होंने एक और उसके साथ खरीदा था उन दोनों की कीमत 25 हजार रुपये थी संयोगवश उनकी मादा बकरी मर गई।और यह नर ही बच पाया ।
उनके पास अभी एक और बकरा जो इसकी ही प्रजाति का हैं जिसका वजन करीब 30 किलो के लगभग है।
उन्होंने बताया कि यह प्रजाति थोड़ी महंगी जरूर है लेकिन इसे पालने पर किसानों को बहुत लाभ है।
उन्होंने बताया कि ऐसे बकरे ईद के मौके पर जबरदस्त मुनाफा देते है। कहा कि उन्होंने ऐसे ही 2 और छोटे बच्चे मंगा रखे हैं जिनकी कीमत 25 हजार रुपये हैं।