December 22, 2024

बागेश्वर में विधायक निधि से विद्यालय को मिले 2 लेपटॉप

बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के आई टी सेल सयोजक मनोज बचखेती द्वारा राजकीय उच्चर माध्यमिक विधालय बिलौना बागेश्वर को विधायक बागेश्वर चंदन राम दास  की विधायक निधि से 2 लैपटॉप वितरित किए ।
विधालय परिवार ने मा  विधायक  का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बच्चों के पठन पाठन में    ये काफी मददगार साबित होंगे।