जल संस्थान के अंशकालिक मजदूरों का प्रदर्शन
बागेश्वर। कुमाऊं अंशकालिक मजूदर संघ जल संस्थान के कर्मियों ने अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। बढ़ाया गया मानदेय डेढ़ साल बाद भी उन्हें नहीं दिया गया है। इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। संगठन से जुड़े कर्मचारी शनिवार को नुमाईशखेत के पास एकत्रित हुए। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि सितंबर 2021 से उनके मानदेय में एक हजार रुपये की बढ़ोत्तरी की गई, लेकिन आज तक उन्हें इसका लाभ नहीं मिला है। उन्हें दिया जाने वाला 3650 रुपया ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहा है। महंगाई के इस दौर में घर चलाना भारी पड़ रहा है। इस मांग को लेकर वह लंबे समय से आंदोलित हैं, लेकिन उन्हें आश्वासनों की घुट्टी पिलाई जा रही है। उन्होंने मानदेय हर महीने समय पर खातों में डालने की मांग की है। इस मौके पर चनर राम, तारा सिंह, पनी राम , जीवन राम, मोहन राम, नंदकिशोर, जगदीा चंद्र, जगत सिंह, प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।