March 14, 2025

बैजनाथ पुलिस ने रास्ता भटकी पर्यटक को पहुचाया होटल

बागेश्वर गरुड़ । दिल्ली से बैजनाथ घूमने आई महिला पर्यटक श्रीमती ऋतु शर्मा जोकि बैजनाथ होटल लेक साइड मैं रुकी हुई थी सुबह जब घूमने निकली महिला पर्यटक अपना रास्ता भटक गई है और किसी को अपने होटल की लोकेशन नहीं बता पा रही थी। डायल 112 की सूचना पर थानाध्यक्ष बैजनाथ मामले की गंभीरता को देखते हुए अपनी पूरी टीम के साथ उक्त महिला पर्यटक को सकुशल रेस्क्यू कर उसके होटल तक पहुंचाया। महिला पर्यटक बोली धन्यवाद उत्तराखंड पुलिस।
महिलाओं की सुरक्षा उत्तराखंड पुलिस की पहली प्राथमिकता हैं ।