December 22, 2024

बागेश्वर में अस्पताल से वारंटी फरार

बागेश्वर । कोतवाली बागेश्वर में पंजीकृत एफ0आई0आर0 संख्या 43/21 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट से संबंधित वारंटी धीरज थापा पुत्र धन सिंह थापा निवासी हाल- तारा देवी का मकान निकट ग्रीन वैली स्कूल चौरासी कोतवाली बागेश्वर जो कल दिनांक 2.5.2023 को पुलिस अभिरक्षा से दौराने मेडिकल जिला चिकित्सालय बागेश्वर से भागा है। उपरोक्त के विरूद्ध कोतवाली बागेश्वर में मुकदमा एफ0आई0आर0 संख्या 40 /2023 धारा 224 आई0पी0सी0 का अभियोग पंजीकृत किया गया है।__ जिसकी तलाश में कोतवाली बागेश्वर और एस0ओ0जी0 की टीम गठित की गई है टीम द्वारा तलाश जारी है साथ ही उपरोक्त की तलाश हेतु सरहदी जनपदों को भी अवगत कराया गया है