May 15, 2024

बागेश्वर में अनियंत्रित गति से चल रहे युवाओं पर पुलिस का लगाम नहीं


बागेश्वर। जनपद में अनियंत्रित गति से युवाओं व किशोरों द्वारा वाहन चलाने का सिलसिला कम नहीं हो रहा है। बाइकर्स को न तो अपनी जान की चिंता है और न ही इन्हें पुलिस का भय है। गरूड़ में एक युवा का तेज गति से वाहन चलाने व गिरने का वीडियो वायरल हो रहा है। जनपद में युवा बाइक से स्टंट करते हुए किसी भी रोड में देखे जा सकते हैं। कोतवाली क्षेत्र की बात की जाय तो नदीगांव, कांडा, गरूड़ व ताकुला रोड में युवक स्टंट करते हुए देखे जा सकते हैं। साथ ही गरूड़, कांडा आदि क्षेत्रों में भी युवा देखे सकते हैं। इनमें अधिकांश किशोर व किशोरियां शामिल हैं जो कि अनियंत्रित व गलत तरीके से वाहन चलाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो गरुड़ के टीट बाजार क्षेत्र में हुई दुर्घटना का बताया जा रहा है। फेसबुक यूजर भगवत नेगी द्वारा इस वीडियो को वायरल करते हुए लोगों से किशोरों व युवाओं को यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाने की अपील की है साथ ही नाबालिग बच्चों को बाइक न देने की अपील की है। सीसी कैमरे में कैद इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक युवक स्कूटी को अनियंत्रित गति से चला रहा है तथा एककार को ओवर टेक करने की कोशिश में वह रपट जा रहा है तथा उसने हेलमेट भी नहीं पहना है। सौभाग्य से उसके सर में चोट नहीं आती है और वह स्कूटी को उठाकर फिर से उसी गति से लेकर भाग रहा है। सौभाग्य से उस मार्ग में उस समय कोई अन्य वाहन नहीं आया है यदि वह अलग दिशा या चंद समय पूर्व या बाद में वह रपटता तो दुर्घटना से कोई रोक नहीं सकता था।