May 19, 2024

25 मई को आएगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट, जाने कितना प्रतिशत रहा?


देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट 25 मई को घोषित होगा। विद्यालयी शिक्षा परिषद की सभापति माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने बताया कि रिजल्ट सुबह 11 बजे परिषद के रामनगर स्थित कार्यालय में घोषित किया जाएगा। इस साल बोर्ड परीक्षाओं के लिए 2.59 लाख छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन हुआ था। इनमें हाईस्कूल के एक लाख 32 हजार 115 और इंटरमीडिएट के एक लाख 27 हजार 324 छात्र-छात्राएं हैं। इस बार बोर्ड रिजल्ट को लेकर शिक्षा विभाग पर काफी दबाव भी है। इसके पीछे सीबीएसई से संबद्ध किए गए 155 अटल उत्कृष्ट स्कूलों के कमजोर प्रदर्शन भी वजह है। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शिक्षा विभाग को बोर्ड रिजल्ट को दस फीसदी तक बढ़ाने का लक्ष्य भी दिया है। वर्ष 2022 में उत्तराखंड बोर्ड में हाईस्कूल का रिजल्ट 77.47 प्रतिशत और इंटर मीडिएट का रिजल्ट 82.63 प्रतिशत रहा है।