September 21, 2024

अबतक 62 भवन मानचित्र स्वीकृत कर चुका ह विकास प्राधिकरण

बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार )  सचिव जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण/अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार की अध्यक्षता में आज तहसील सभागार में प्राधिकरण दिवस आहूत किया गया। जिसमें प्राधिकरण का क्षेत्र, उद्देश्य, अवस्थापना विकास के तहत क्षेत्रीय जनता हेतु विकास कार्यो, मानचित्र स्वीकृति के प्रावधानों आदि के बारे में जानकारी दी गयी। प्राधिकरण का आम जनता की शिकायतों पर जनता से सीधे संवाद किया गया। इस दौरान 12 भवन मानचित्रों की स्वीकृति प्रदान की, इस प्रकार कुल 62 भवन मानचित्र वर्तमान तक प्राधिकरण द्वारा स्वीकृति किये गये है। प्राधिकरण दिवस पर सचिव जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण/अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल ने बताया गया कि जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण बागेश्वर का मूलभूत उद्देश्य जनपद बागेश्वर क्षेत्रान्र्तगत भवन निर्माण से पूर्व सुनियोजित एवं समग्र विकास किया जाना है। भवन निर्माण हेतु निर्धारित उपविधि/मानको के अनुरूप बागेश्वर क्षेत्रान्र्तगत 02 मी0 रास्ते उपलब्ध हो, व एक भवन से दूसरे भवनों के मध्य उचित दूरी हो, ताकि भविष्य में बागेश्वर जनपद को सुन्दर व सुनियोजित क्षेत्र का रूप प्रदान हो सके। जिला स्तरीय विकास प्राधिकारण बागेश्वर को भवन मानचित्र से प्राप्त आय का 90 प्रतिशत धनराशि का व्यय जनपद में विकास कार्यो हेतु किया जा रहा है तथा 10 प्रतिशत धनराशि का व्यय प्राधिकरण कार्यालयों के रूप में खर्च की जा रही है। इसके अतिरिक्त श्रम एवं कल्याण बोर्ड भारत सरकार को भी धनराशि प्रेषित की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण बागेश्वर अवस्थापना मद में प्राप्त धनराशि से जनपद बागेश्वर ने अन्तर्ग्ात विकास भवन के समीप स्थित महिला चेतना उपवन का सौन्दर्यीकरण किये जाने हेतु रू0 05 लाख, कौसानी बाजार में पक्की नाली और पेवर ब्लांक के निर्माण हेतु रू0 04.80 लाख, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समीप दफौट मार्ग पर बैंच व सेड एवं झूलो के निर्माण हेतु रू0 01.68 लाख, कोषागार मार्ग पर प्रथम श्रेणी आवास के समीप व्यू पांइन्ट के निर्माण हेतु रू0 84 हजार स्वीकृति किये गये है। इसके अतिरिक्त प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर प्राप्त आय से बोर्ड बैठको में विकास कार्यो हेतु धनराशि स्वीकृति करायी जा रही है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण बागेश्वर क्षेत्रान्र्तगत भवन निर्माण से पूर्व क्षेत्रों के सुनियोजित एवं समग्र विकास के लिए प्राधिकरण का सहयोग करें, ताकि बागेश्वर का सुनियोजित विकास सुनिश्चित किया जा सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, सयुक्त मजिस्टे्रट नरेन्द्र सिंह भण्डारी, सहयुक्त नियोजक कुमाऊ संम्भागीय एस.एम श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी सहित आम जनमानस उपस्थित थें।