December 22, 2024

बागेश्वर के जूना अखाड़ा में रह रहा था राजस्थान का गुमसुदा व्यक्ति

बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) आज बागेश्वर पुलिस  को राजस्थान पुलिस द्वारा कोतवाली बागेश्वर में आकर बताया कि एक व्यक्ति जिसका नाम पेमाराम s/o किरपा राम जाट उम्र-31 वर्ष निवासी- मिठियासर बाडमेर (राजस्थान) का निवासी है। जिसके सम्बध में थाना बाडमेर में MPR NO- 07/18 दि0 19/12/18 को गुमशुदगी दर्ज है। गुमशुदा की लोकेशन कोतवाली बागेश्वर क्षेत्रान्तर्गत आ रही है। उक्त सूचना पर कोतवाली पुलिस के सहयोग से उक्त व्यक्ति को जो जूना अखाडा बागनाथ मंदिर बागेश्वर में बाबा के वेश में रह रहा था को बरामद कर उसके परिजन व राजस्थान पुलिस के सुपुर्दग किया गया।