April 20, 2024

सीएम को पत्र भेज गलत तरीके से बन रहे प्रमाण पत्रों की जांच और कार्रवाई की मांग की


ऋषिकेश। प्रमाणपत्रों को लेकर कांग्रेस ने तहसील प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेसियों ने क्षेत्र में गलत तरीके से स्थायी निवास और जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने सीएम को पत्र भेजकर गलत तरीके से बन रहे प्रमाण पत्रों की जांच करवाने और कार्रवाई करने की मांग उठाई। मंगलवार को डोईवाला तहसील में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे। उन्होंने एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि अन्य प्रदेशों के अभ्यर्थी जो उत्तराखंड के स्थायी निवासी नहीं हैं, उनका स्थायी निवास और जाति प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है। यह नियम के विरुद्ध है। डोईवाला क्षेत्र में हिमालय हॉस्पिटल मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज होने के कारण सैकड़ों लोगों द्वारा नर्सिंग का कोर्स किया गया है। यहां पर मेडिकल कॉलेज होने के कारण बाहरी राज्यों के सैकड़ों नर्सिंग कर्मचारी कार्यरत हैं। कहा कि उत्तराखंड के स्थायी निवासी न होने के बाद भी कुछ अभ्यर्थियों के पास स्थायी निवास और जाति प्रमाण पत्र उपलब्ध है। इनका प्रदेश में 15 साल पुराना कोई अभिलेख नहीं है। बाहरी प्रदेशों के बड़े कोचिंग संस्थान ठेकेदारों और माफियाओं के माध्यम से बड़ी संख्या में उत्तराखंड में नौकरी दिलाने का काम कर रहे हैं। यह बहुत ही गंभीर विषय है। डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश के स्थायी निवासियों को समूह ‘ग के तहत आने वाली नर्सिंग राजकीय सेवा भर्ती में जाने के अवसरों को बाहरी राज्यों के आवेदकों द्वारा छीन लिया जा रहा है, जो कि उत्तराखंड के स्थायी निवासियों के साथ अन्याय है। उन्होंने गलत तरीके से स्थायी निवास और जाति प्रमाण पत्र बनाने वालों पर रोक लगाने और जांच कर कार्रवाई करने की मांग की। मौके पर पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी, डोईवाला गन्ना समिति अध्य्क्ष मनोज नौटियाल, गजेंद्र नेगी, शीश पाल, शीतल, प्रियंका सेमवाल, मनीष पाल, निशा चौहान, आशीष राजपूत, पंकज नेगी, गौतम, पूनम, पिंकी, भारत भूषण कौशल, सावन राठौर, तेजपाल सिंह, मोंटी सैनी, आशिक अली, दीपक कुमार, ऋतू नेगी, संगीता, नीतू, दीपक, राजा, आरती शर्मा, इंदु, ममता, विनीत आदि उपस्थित रहे।