बागेश्वर में सोलर लाइट खरीद में वित्तीय अनियमितता का आरोप, जांच की मांग

बागेश्वर। जिला पंचायत द्वारा लगाई गई सोलर लाइटों की जांच की मांग मुखर होने लगी है। सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल वनवासी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर गांवों में लगाई गई सोलर लाइटों की खरीद की जांच की मांग की है। जिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन में वनवासी ने कहा है कि सोलर लाइट खरीद में भारी वित्तीय अनियमितता बरती गई है।
कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा है कि सोलर लाइट में घटिया किस्म की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है । जो कि एक महीने के अंतर्गत ही काम करना बंद कर दे रही हैं।
और मजे की बात ये हैं कि उन बन्द पड़ी बैटरियों को निकाल के अगले बजट में उन्ही पोलो पर एक नई बैटरी लगा कर उसमें पूरे बजट का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसमे की पहले से ही सोलर प्लेट व लोहे का पोल मौजूद है। यह काम एक बड़े मास्टर प्लान के अंतर्गत किया जा रहा हैं जिसमे ग्राम पंचायत से लेकर जिला पंचायत तक बड़े जोशोखरोश के साथ कर रहे है । और यह ग्रामीणों को भी दिग्भ्रमित कर रहा हैं कि उनके यहाँ जो सोलर पैनल लगा है यह ग्राम पंचायत ने लगाया हैं कि जिला पंचायत ने ।
साथ ही ग्रामीणों ने यह भी बताया कि जिस तरह की घटिया सोलर लाइट उनके गावो में लगाई जा रही हैं उसका मार्केट रेट 7 या 8 हजार के लगभग है । जबकि उन पर 22 या 23 हजार के बोर्ड लगाए जा रहे है।
उसपर भी एक बात जनमानस में यह चल रही हैं कि यह सब अपने 2 खास आदमियों के घर लगाई जा रही हैं।
सरकार की जिस मंशा से यह लगाई जा रही थी कि ये सभी सार्वजनिक क्षेत्र में लगाई जाए और किसी के आंगन में नही इस पर बड़े पैमाने पर भी पलीता लगाया जा रहा हैं।
उन्होंने कहा है कि उनके पास सारे बिल मौजूद हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से शीघ्र जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।