बागेश्वर से छह डॉक्टरों का तबादला, एक डॉक्टर मिला
बागेश्वर। स्वास्थ्य विभाग के कई डॉक्टर इधर से उधर हुए हैं। इसी क्रम में जिले के छह डॉक्टरों का तबादला हो गया है, जबकि जिले को अभी एक ही डॉक्टर मिला है। जब तक अन्य डॉक्टरों की तैनाती नहीं हो जाती यहां चिकित्सा सेवा का संकट बना रहेगा। जिला अस्पताल में तैनात डॉ. एलएस बृजवाल सीनियर मेडिकल ऑफिसर का सितारगंज तबदला हुआ है। निस्चेतक डॉ. विकास वर्मा का देहरादून, निस्चेतक डॉ. गायत्री पांगती का नैनीताल, डीटीओ डॉ. एनएस टोलिया का हल्द्वानी, डॉ. राजेश गुंज्याल एमओआईसी बैजनाथ का धारचूला, डॉ. नरेंद्र कीर्ति एमओआईसी कंधार का ऊधमसिंहनगर तबादला हुआ है। इन तबादलों के सापेक्ष जिले को सिर्फ एक एसीएमओ मिले हैं।
इमरजेंसी में मरीजों की संख्या बढ़ी
बागेश्वर। जिले में इन दिनों लगातार मौसम में बदलाव का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। रविवार को अस्पताल में छुट्टी होने और सिर्फ आपात सेवा खुली होने के बावजूद सुबह से ही मरीजों की लाइनें लगीं रहीं। अस्पताल में एक दिन से 50 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। इनमें बुखार, खांसी तथा उल्टी-दस्त के मरीज अधिक पहुंच रहे हैं। सीएमएस डॉ. विनोद टम्टा ने बताया कि आपातकालीन सेवा जारी है। यहां आने वाले हर मरीज को डॉक्टर देख रहे हैं।