September 19, 2024

एनएसयूआई ने परिसर में प्रवेश ऑनलाइन करने की उठाई मांग


बागेश्वर। बागेश्वर में बद्रीदत्त पांडे परिसर में ऑफलाइन पवेश परीक्षा पर एनएसयूआई ने आपत्ति जताई है। नाराज छात्रों ने ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू करने की मांग की। कहा कि ऑफलाइन प्रकिया से छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपांशु भट्ट के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने परिसर में बीए, बीएससी व बीकॉम प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश आवेदन ऑफलाइन करने पर नाराजगी जताई है। प्रवेश ऑनलाइन करने को लेकर सोमवार को निदेशक के माध्यम से उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा गया। भट्ट ने बताया कि परिसर में प्रवेश आवेदन ऑफलाइन करने से छात्र-छात्राओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यह प्रक्रिया ऐसी है जिसे समझने में छात्र-छात्राओं और शिक्षक-कर्मचारियों को भी समय लग रहा है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आवेदन के पोर्टल खोलने से छात्र-छात्राओं के लिए आसानी होगी। उन्होंने निदेशक को दिए ज्ञापन में कहा कि यदि छात्र-छात्राओं की दिक्कतों का समाधान नहीं किया गया तो एनएसयूआई आंदोलन के लिए बाध्य होगी। इस मौके पर पंकज कुमार, कमलेश गड़िया, प्रकाश वाछमी, संजय कुमार, सागर जोशी, राहुल बाराकोटी और मनीष कुमार मौजूद रहे।