January 15, 2025

पिथौरागढ़ में जेल से 15 फीट ऊंची दीवार फांदकर नेपाली लड़की फरार


पिथौरागढ़। कोतवाली के सामने स्थित पुलिस बंदीगृह की 15 फीट ऊंची दीवार फांदकर नेपाली मूल की एक युवती बंदी फरार हो गई। पुलिस ने आरोपी युवती को दो साल पहले चरस के साथ गिरफ्तार किया था। युवती ने साड़ी की रस्सी बनाकर वारदात को अंजाम दिया।
पिथौरागढ़ कोतवाली के ठीक सामने करीब 60 लोगों की क्षमता का एक बंदीगृह है, जहां वर्तमान में 83 पुरुष और आठ महिला विचाराधीन बंदियों का रखा गया था। रविवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे बंदीगृह से नेपाल के दार्चूला निवासी अनुष्का उर्फ आकृति (25) फरार हो गई।
तलाशी में पता चला कि अनुष्का साड़ी की रस्सी बनाकर करीब 15 फीट ऊंची महिला सेल की छत पर चढ़ी और उसी साड़ी से ही लटककर बंदीगृह की दीवार फांदकर फरार हो गई। फरार बंदी अनुष्का की खोजबीन के लिए पुलिस की टीमों ने सघन चेकिंग की।
अनुष्का उर्फ आकृति बंदीगृह से फरार युवती को पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई हैं। नेपाल सीमा पर भी अलर्ट जारी किया गया है। जल्द ही फरार युवती को पकड़ लिया जाएगा।  लोकेश्वर सिंह, एसपी पथौरागढ़।