September 17, 2024

बागेश्वर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों की कराई परेड


बागेश्वर। विधानसभा उपचुनाव को लेकर पुलिस ने शहर के हिस्ट्रीशीटरों की परेड कराई। उन्हें सख्त दिशा-निर्देश दिए। किसी भी गतिविधि में लिप्त होने पर उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई होगी। मतदान को महज 96 घंटे बचे हैं। पुलिस को शहर में कानून और शांति व्यवस्था बनाई रखनी है। कोतवाली में हिस्ट्रीशीटरों को बुलाया गया। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि विधासभा चुनाव को लेकर हिस्ट्रीसीटरों पर निगरानी रखी जा रही है। कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले ऐसे व्यक्तियों के निवास आदि की तस्दीक की गई। वर्तमान में वह किसी तरह का कार्य कर रहे हैं, उसको लेकर भी पूछताछ की गई। उन्हें किसी भी प्रकार की अपराधिक घटना नहीं करने, शांति व्यवस्था बनाए रखने को कहा गया। कोतवाल केएस नेगी ने बताया कि दीवान सिंह, योगेश गोस्वामी, नीरज पिलख्वाल उर्फ मौका, ख्याली दत्त जोशी, रिंकू खेतवाल उर्फ योगेश खेतवाल, रमेश खेतवाल उर्फ रमेश बंबइया को आदर्श आचार संहिता के चलते आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।