ड्रीम इलेवन में सट्टा लगाने के लिए चोरी किया मोबाइल

चमोली। जोशीमठ बदरीनाथ बाईपास नृसिंह मंदिर मार्ग में भुस वडियार के निकट वृद्ध महिला का मोबाइल फोन छीनकर भागने वाले चोर को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही पकड़कर जेल भेज दिया है। कोतवाल राकेश चन्द्र भट्ट ने बताया कि महिला के पति कलम सिंह चौहान की तहरीर पर मामला दर्ज कर उन्होंने स्वयं मामले की तफ्तीस शुरू की व मुखबिर खास द्वारा मिली सूचना पर आरोपी युवक को धर दबोचा। बताया कि युवक की मौके पर तलाशी लेने पर एक मोबाइल मिला, जिसकी पहचान करवाने पर यह साबित हुआ कि यह वही मोबाइल है जो युवक ने वृद्ध महिला से छीना था। कोतवाल ने बातया कि पकडा गया युवक मकान सिंह उम्र 45 पुत्र प्रेम सिंह निवासी एकलिंग, पो. बुडना ,पट्टी लस्या , थाना जखोली रुद्रप्रयाग का रहने वाला है व वर्तमान में जोशीमठ के पंचवटी होटल में काम कर रहा है। कोतवाल ने बताया कि युवक ने मोबाइल चोरी के संबन्ध में पूछताछ में बताया है कि वह पिछले एक दो साल से ड्रीम इलेवन गेम में सट्टा लगा रहा है व अभी तक दो लाख रुपये वह इस खेल में हार चुका है साथ ही होटल से मिलने वाला वेतन भी इसी में लग जाता है। कोतवाल ने बताया कि युवक ने कबूल किया है कि इस चोरी वाले मोबाइल को बेचकर अभियुक्त प्राप्त रुपये को फिर से ड्रीम इलेवन गेम में लगाना चाहता था। टीम में कोतवाल राकेश चन्द्र भट्ट के साथ ,उनि. दिलबर सिंह कण्डारी, कानि अरुण गैरोला, कानि हरीश काण्डपाल, कानि. विनोद कुमार शामिल रहे।